नागरिकता कानून- फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा – जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है

0
211

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जारी विरोध के बीच फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने शनिवार को कहा है, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत परेशान हूं। पूरा देश आग की लपटों में है। उसके बाद भी अगर कोई नहीं देख सकता है, तो यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर युवा सड़कों पर है, तो हमें इस पर गौर कर चर्चा करने की जरूरत है कि क्या गलत हुआ है।’

 

मुकेश भट्ट मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के भाई हैं और खुद भी एक मशहूर फिल्ममेकर हैं। मुकेश के पिता नानाभाई भट्ट भी अपने समय के जाने-माने फिल्म निर्देशक और निर्माता थे। दोनों भाइयों ने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म निर्देशन को अपना करियर चुना और एक अलग मुकाम बनाया। मुकेश फिल्मों के अलावा अपने तीखे बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।

सनी लियोनी को लेकर दिया था विवादित बयान
सनी लियोनी के बारे में बात करते हुए मुकेश ने कहा था कि उनकी फिल्मों को जब सिनेमाघरों में दिखाया जाए तो उसमें राष्ट्रगान नहीं बजना चाहिए। यही नहीं महिलाओं के बारे में बात करते हुए मुकेश ने ये भी कहा था, ‘महिलाएं इतनी मासूम भी नहीं जितना दिखने की कोशिश करती हैं।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here