शब-ए-बारात के बाद दिलीप कुमार ने की फोटो शेयर

0
220

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार अब बुढ़ापे की वजह से भले ही प्रशंसकों से ना मिल पाते हों मगर वे सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी सायरा बानो के जरिए एक्टिव रहते हैं और अपनी सेहत की जानकारी साझा करते रहते हैं. पिछले कुछ समय से दिलीप काफी स्वस्थ हैं और घर में क्वारनटीन हैं.

वे खुद भी सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना वायरस के इस खौफनाक दौर में घर में क्वारनटीन रहने के लिए कह रहे हैं. हाल ही में शब-ए-बारात के मौके पर एक्टर ने सभी को उनकी सलामती की दुआ मांगने के लिए शुक्रिया अदा किया है.’

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1248563673519407105

एक्टर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कुर्सी का एक कोना पकड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ”शब-ए-बारात पर आप सभी की प्रार्थना और दुआओं के लिए बेहद शुक्रिया. मैं भी आप सभी के लिए दिल से दुआ मांगता हूं.” बता दें कि एक्टर 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं. एक्टर 11 दिसंबर, 2019 को 97 साल के हो चुके हैं. दिलीप साहब 50-60 के दशक में इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार रहे हैं और ट्रेजिडी किंग के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने 80 के दशक में भी कुछ फिल्मों में शानदार रोल्स प्ले किए थे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here