अवधनामा संवाददाता
हाटा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप फोरलेन सड़क पार कर रही दो महिला व एक बच्चे को बोलेरो ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की हालत गंभीर है। दूसरी महिला को हल्की चोट लगी है।
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरपुर बरवां निवासी रीता देवी (36) पत्नी झब्बू अपने छोटे बेटे पीयूष कुमार ( 8) व अपनी जेठानी मंजू देवी (45) पत्नी बेचू कन्नौजिया के साथ हाटा कोतवाली के पड़री गांव अपनी ननद के वहां गई थी। वापस अपने घर हरपुर बरवां जाने के लिए ढाढा बुजुर्ग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप फोरलेन पार कर रही थी कि गोरखपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने तीनो को कुचल दिया। जिससे पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। जेठानी मंजू देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सभी को एनएचएआई की एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मंजू देवी की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। रीता देवी को हल्की चोट लगी है। अपने बेटे की मौत की खबर सुन रोते रोते सदमे आ गई। बाद में हाटा कोतवाली पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक घंटे बाद पहुंचा 108 नंबर एम्बुलेंस
दुर्घटना में घायल मंजू देवी की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसको डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। 108 नंबर की एम्बुलेंस को फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सका। परिजन रोते बिलखते रहे तत्पश्चात एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंचा।
अपने ही सामने बेटे की मौत देख सदमे में आ गई मां
फोरलेन पार करते समय बोलेरो ने रीता देवी के अपने आठ वर्षीय बेटे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसको वह बर्दाश्त नहीं कर पाई वह चीख पुकार करती बेहोश हो जा रही थी। परिजनों ने बताया कि रीता देवी के तीन बच्चों में एक लड़की की मौत पहले हो चुकी है। सिर्फ दो लड़के हैं जिसमें पीयूष छोटा है। तथा बड़ा बेटा विनय कन्नौजिया है रीता देवी के पति पंजाब में मजदूरी करते हैं। मौत की खबर सुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।
Also read