बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत पांच घायल

0
50

जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में शुक्रवार देर रात विवाह समारोह से घर वापस लौट रहे बारातियों से भरी एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अराजकतत्वों ने बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। बारात प्रतापगढ़ जनपद के छतोना गांव से महाराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव में आई थी। जिला अस्पताल में भर्ती दो बारातियों को हल्की चोट आईं थी, जिनका प्राथमिक उपचार की बाद घर भेज दिया गया। वहीं हादसे में मृत शवों को मोर्चरी हाउस में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हादसे के वक्त बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here