बोलेरो और ट्रक में टक्कर , 14 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

0
115

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आधी रात को भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं , जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में पुलिस बेरियर के पास हुई है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई ।

डौंडी पुलिस द्वारा आज सोमवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग नारायणपुर से वापस अपने गांव हर्राठेमहा लौट रहे थे। जबकि ट्रक नारायणपुर की तरफ जा रहा था। तभी दोनों वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाई गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बोलेरों में सवार सभी 14 घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here