· भारतीय सेना द्वारा ऑर्डर किये गये छह अपाचे हेलिकॉप्टर्स में पहला
· एएच-64ई के ढांचे हैदराबाद में टाटा बोईंग एरोस्पेस लिमिटेड के संयंत्र में बन रहे हैं
नई दिल्ली। बोईंग [NYSE: BA], मेसा, एरिज़ोना में भारतीय सेना के अपाचे का उत्पादन शुरू कर रही है। कंपनी भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करते हुए कुल छह एएच-64ई अपाचे की आपूर्ति करेगी।
इस साल इससे पहले, टाटा बोईंग एरोस्पेस लिमिटेड (टीबीएएल) ने हैदराबाद, भारत में स्थित अपनी आधुनिक फैक्ट्री से भारतीय सेना के पहले एएच-64 अपाचे ढांचे की आपूर्ति की थी।
बोईंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने कहा, “हमें एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचने की खुशी है, जिससे भारत की रक्षा क्षमताओं में सहयोग देने के लिये बोईंग की अटूट प्रतिबद्धता का पता चलता है। एएच-64 की उन्नत टेक्नोलॉजी और साबित प्रदर्शन भारतीय सेना की परिचालन तैयारी को समृद्ध बनाएगा और उसकी रक्षा क्षमताओं को मजबूती देगा।”
2020 में बोईंग ने 22 इंडियन एयर फोर्स ई-मॉडल अपाचे की आपूर्ति पूरी की थी और भारतीय सेना के लिये छह एएच-64ई बनाने के लिये अनुबंध पर हस्ताक्षर किये थे। भारतीय सेना के अपाचे की आपूर्ति 2024 के लिये निर्धारित है।
अटैक हेलिकॉप्टर प्रोग्राम्स की वाइस प्रेसिडेंट और बोईंग मेसा साइट की सीनियर एक्जीक्यूटिव क्रिस्टिना उपाह ने कहा, “एएच’-64ई दुनिया का प्रमुख अटैक हेलिकॉप्टर बना हुआ है। एएच-64 ग्राहकों को बेजोड़ घातकता और उत्तरजीविता क्षमता देता है और हम यह क्षमताएं भारतीय सेना को प्रदान करते हुए रोमांचित हैं।‘’