हजरतगंज के सप्रू मार्ग गोमती रेजिडेंसी अपार्टमेंट की छत पर शनिवार को एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि यूपी डॉयल 112 पर सूचना मिली कि गोमती रेजिडेंसी अपार्टमेंट की छत पर एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को जुटाया और आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान गोमती एन्क्लेव में सुरक्षाकर्मी अमित पाण्डेय (28) के रूप में हुई है। कल शाम से वह घर से लापता था। शरीर पर चोट के निशान पाये जाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।