आंगनबाड़ी में पढ़ने गए मासूम नैतिक सिन्हा का शव एक दिन बाद बरामद

0
93

बालोद जिले के ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में पढ़ने गए 3 साल के मासूम नैतिक सिन्हा का शव आज बुधावार काे बरामद कर लिया गया है।मंगलवार को आंगनबाड़ी के बाहर बच्‍चों के साथ खेलते-खेलते वह पास के नाले में बह गया था । घटना के लगभग 21 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने मासूम के शव को ग्राम बड़गांव के नाले के पास झाड़ियों में बरामद किया है।परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही से मासूम बच्चे के नाले में बहने का आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्‍लॉक के ग्राम भेड़ी में आंगनबाड़ी में पढ़ने गए कुछ बच्चे बाहर

खेल रहे थे।समीप ही चार फीट का एक नाला था।खेलते-खेलते नैतिक सिन्हा(3 साल) पिता वासुदेव सिन्हा नाले के तेज बहाव में बह गया।खबर मिलते ही मौके पर पहुंची डौंडीलोहारा एसडीएम पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चे की काफी तलाश की।काफी तलाश के बाद आज बुधवार को सुबह ग्राम बड़गांव के नाले के पास मासूम नैतिक का शव बरामद किया है।इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है।

डौंडीलोहारा पुलिस भी अब मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बयान लेकर विवेचना कर रही है। वहीं इतने बड़े नाले को ऐसे खुला छोड़ने के मामले में भी लोग आक्रोशित हैं ।कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने मामले में जांच समिति गठित की है।डौंडीलोहारा एसडीएम को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य सदस्य एसडीओपी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव गठित जांच समिति का हिस्सा होंगे। 3 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here