निकाय चुनाव प्रभारी ने लिया तैयारियों का जायजा

0
132

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय चुनावों की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के लिए नियुक्त प्रभारी अर्चना गुप्ता और प्रदेश नेता सचिन साहू ने आकर तैयारियों का जायजा लिया। आज ललितपुर जनपद में निकाय चुनाव प्रभारी का सर्वप्रथम तालबेहट नगर पंचायत में स्वागत किया गया, जहां पार्टी के नेता हजारीलाल राजपूत और संजय खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और एक बैठक कर चुनाव संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त किए। इसके उपरांत जनपद प्रभारी ललितपुर जनपद में पहुंचकर उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और जनपद के जिला पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विचार विमर्श के उपरांत नगर पालिका परिषद के लिए अनूप ताम्रकार को प्रभारी नियुक्त किया गया सभी ने उल्लास के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। बैठक में बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., मंत्री रमेश झा, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष जैन, अमन साहू, राजेश यादव, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मीणा राजा, पूनम राजा, बुधसिंह बुंदेला, हजारीलाल राजपूत उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here