अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जनपद में एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी आजमगढ़ यूनिट के तत्वधान में समाजसेवी रमेश निषाद की अध्यक्षता में निकाय चुनाव परिचर्चा एवं बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन एकलव्य घाट पर किया गया मुख्य अतिथि के रूप में केपी निषाद जज साहब विशिष्ट अतिथि इंजीनियर सरवन निषाद रिटायर्ड गजटेड अधिकारी, रामविलास केवट कमांडर साहब रामरति नायक रिटायर्ड अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंजीनियर शिव साहनी संस्थापक अध्यक्ष सोसायटी और कार्यक्रम का संचालन आशा प्रसाद ने किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केपी निषाद ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी शिक्षा के प्रति कम जागरूकता है जिसके चलते आज भी समाज के लोग शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है इसलिए हमें अपने समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा ताकि हमारे समाज का संपूर्ण विकास हो सके आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम देकर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में आगामी निकाय चुनाव के संबंध में परिचर्चा की गई जिसमें निषाद सोनकर और हरिजन सहित सर्व समाज के लोग शामिल रहे इस मौके पर समाजसेवी रमेश निषाद ने सर्व समाज को एकजुट होते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में भागीदारी करने की बात कही।
इस मौके पर हरिलाल सोनकर, सुदामा निषाद, सपना निषाद, मुखराम निषाद, राधेश्याम निषाद, बजरंगी लाल निषाद, राजेंद्र प्रसाद, सनी सोनकर, राजू निषाद, विपिन निषाद, संजय निषाद, विजय शंकर गौड़, अभय प्रसाद, निषाद गोविंदा चौधरी, कल्लू चौधरी, बाड़ू सोनकर सहित उपस्थित आदी रहे।