अवधनामा संवाददाता
बोदरवार , कुशीनगर। विकासखंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार के पंचायत इण्टर कालेज के खेल मैदान में 6 दिवसीय स्व जगदीश पाण्डेय स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बोदरवार की टीम ने कप के साथ साथ उपजिलाधिकारी का दिल भी जीत लिया।
रविवार को मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी मुहम्मद जफर अली ने मैदान में गेंद को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। फाइनल मैच जीके प्वाइण्ट फुटबाल क्लब बोदरवार व एकलव्य स्पोर्टिग क्लब देवरिया के बीच खेला गया। जीके प्वाइण्ट फुटबाल क्लब बोदरवार की टीम ने फाइनल मैच में हाफ टाइम के पहले ही एक गोल मारकर एक शून्य से आगे हो गई थी। हाफ टाइम के बाद कांटे के मैच में दोनों टीमों के तरफ से कोई गोल नहीं किया जा सका। इस प्रकार बोदरवार एक शून्य से कप पर कब्जा जमा लिया। जीके प्वाइण्ट फुटबाल क्लब के संयोजक शिवचरण प्रसाद व नरेन्द्र यादव की देखरेख में आयोजित स्व,जगदीश पाण्डेय स्मृति फुटवाल मैच के विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीयम मुहम्मद जफर अली ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के अलावा मानसिक विकास भी होता है।खेल में हार जीत लगा रहता है।खिलाड़ी को कभी निराश नही होना चाहिए।आज की उपविजेता टीम कल की विजेता होगी। मैं फुटबॉल के प्रति यहां के खिलाड़ियों और लोगों के जूनून को देख कर खेल मैदान के उपर से जा रहे ग्यारह हजार के हाईटेंशन तार को व्यक्तिगत रुचि लेकर हटवाने का कार्य अविलंब करुंगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्व जगदीश पांडेय के पोते लोकेश पांडेय ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो अगले वर्ष और भव्य आयोजन होगा।उपजिलाधिकारी कप्तानगंज मुहम्मद जफर अली ने विजेता टीम के कैप्टन धनन्जय यादव तथा उपविजेता टीम के कैप्टन अखण्ड प्रताप सिंह को मैदान में कप प्रदान कर सम्मानित किया।रहमतुल्ला अली फारूक सिद्दिकी हिमांशु यादव प्रभात मिश्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस दौरान आयोजक नरेन्द्र यादव वाचस्पति पाण्डेय आशुतोष कोच शिवचरण प्रसाद राजेश गुप्त हरीप्रसाद चौधरी उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी अवधेश गिरी संजय सिंह पूर्व प्रधान श्रीनिवास गुप्त मंतार अली दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मैदान में मौजूद रहे हैं।