बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपुर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 32 केन्द्र बनाए गए
महोबा । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की डीआइओएस विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जहां पर 22,318 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निंगरानी में कराई जाएंगी। परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरों को जांच परख लिया गया है।
24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह सर्तक है। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा को देखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज की बसों के नियमित संचालन की व्यवस्था की गई है। जिससे परीक्षार्थियों को असुविधा न हो सके। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8ः30 बजे से 11ः45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकल वहीन कराने की सारी तैयारियां कर ली है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें महोबा शहर में 15 चरखारी में 5 और कुलपहाड़ में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। जहां पर परीक्षार्थी निर्धारित समय पर पहुंचकर बोर्ड परीक्षा में सम्मिलत होंगे। उन्होने बताया कि हर परीक्षा केन्द्र में एक केन्द्र व्यवस्थापक और उपकेन्द्र व्यवस्थापक बनाए गए है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए बिजली पानी की व्यवस्था के साथ साथ फर्नीचर का भी इंतजाम किया गया है।
Also read