बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित, डीआईओएस ने इंटर कॉलेजों का किया औचक निरीक्षण

0
70
माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के होने वाले बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। ऐसे में छात्रों के कोर्स पूर्ण होने समेत अन्य बिंदुओं की हकीकत जानने के लिए डीआईओएस सोमारू प्रधान ने जिले के तीन इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोर्स अधूरा होने और बच्चों के समझ भी कक्षा अनुरूप न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। जिविनि ने कहा कि दिसंबर तक कोर्स पूर्ण न होने पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के गोपनीय आख्या में असहयोग का जिक्र किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बुधवार को सरफराज मेमोरियल इंटर कॉलेज बभनी बाजार, सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि अभी तक कोर्स पूरा नहीं है। बच्चों के समझ भी कक्षा अनुरूप नहीं है। डीआईओएस ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। प्रयोगात्मक परीक्षा भी होनी है। ऐसे में छात्रों के समक्ष तैयारी के लिए कम समय बचा है। ऐसे में उनके कोर्स को पूर्ण कराने की अहम जिम्मेदारी विद्यालयों की है। सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में विषय दिसंबर के अंत तक पूरा करें। नियमित कक्षाएं संचालित हो और पूरी ईमानदारी से कोर्स पूरा हो। कहा कि जिस विद्यालय में कोर्स पूरा हो गया है, वहां रिवीजन का कार्य शुरू करें। जिस विद्यालय में कोर्स पूरा नहीं होगा संबंधित विद्यालय के प्रबंधक से से जुड़े प्रधानाचार्य के गोपनीय आख्या में कोर्स को पूरा करने में विद्यालय का सहयोग नहीं किए जाने और बच्चों के साथ न्याय नहीं करने की बात का उल्लेख किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here