Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeब्लू स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के हुआ शुभारंभ

ब्लू स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के हुआ शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता

 

उद्घाटन मैच में पटवध ने ओबरा को 100 रनों से हराया।

चोपन/ सोनभद्र ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा गड़ईडीह रेलवे रनिंग रूम के समीप स्थित खेल मैदान पर आयोजित विंटर कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज़ गुरुवार को हुआ। लगभग 10 दिवसीय चलने वाले इस टूर्नामेंट मैच की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चैयरमेन प्रतिनिधि उस्मान अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि डंपू सिंह, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, समाजसेवी शेर खान, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, करगरा प्रधान फूलचंद द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। मुख्य अतिथियों को पटवध व ओबरा के टीम के खिलाड़ियों का परिचय कराने के बाद खेल भावना के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया। फिर मुख्य अतिथियों ने खेल खेलते हुए भव्य टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की।
बताते चले कि, पटवध ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 का विशाल स्कोर खड़ा किया। 201 के जवाब में उतरी ओबरा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, एक के बाद एक विकेट गिरने से स्कोर बढ़ता चला गया अन्तः ओबरा की टीम 99 रन ही बना सकी व पटवध की टीम ने उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पटवध टीम के मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से नवाजा गया। मैच के दौरान लगातार तीन छक्का मारने वाले खिलाड़ी युवराज को समाजसेवी शेर खान की तरफ से 501 का नगद इनाम दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में राहुल जेकर व राजेश यादव तथा स्कोरर की भूमिका गोल्डन खान ने निभाई।इस मौके पर मनोज चौबे, विनीत शर्मा, उमेश यादव, राहुल शर्मा, प्रमोद कुमार,अनीश अहमद,आर्यन दुबे, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular