गडिय़ा गांव की पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव

0
216

अवधनामा संवाददाता

जघन्य हत्या की ओर इशारा कर रहा सिर पर मिला गहरा घाव

एसपी ने किया मौका मुआयना, हर एंगिल से जांच करने के निर्देश

ललितपुर। गुरूवार को तड़के थाना बार क्षेत्र के ग्राम गडिय़ा के पास एक पुलिया के नीचे रक्तरंजित अवस्था में युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौका मुआयना किया। एसपी ने मौके पर अधीनस्थों को प्रत्येक एंगिल से जांच कर मामले का पटाक्षेप करने के निर्देश जारी किये हैं। मृतक की शिनाख्त कर ली गयी है, जबकि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि गडिय़ा गांव के पास स्थित पुलिया के नीचे ग्रामीणों को एक युवक का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। शव पड़ा होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर एसपी को अवगत कराया गया कि मृतक के सिर पर एक तरफ चोट का गहरा घाव है। इससे संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि किसी भारी वस्तु से युवक के सिर पर जानलेवा प्रहार किया गया, जिससे उसके प्राण-पखेरू उड़ गये। तदोपरान्त शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। एसपी ने घटनाक्रम की अधिक जानकारी देते हुये बताया कि मृतक की शिनाख्त नंदलाल कुशवाहा निवासी ग्राम कल्यानपुरा के रूप में कर ली गयी है। यह भी बताया कि मृतक अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था, लेकिन रास्ते में उसने अपनी पत्नी को आगे निकाल दिया था, जिसके बाद उसके साथ यह घटनाक्रम हुआ। एसपी ने बताया कि घटना की प्रत्येक एंगिल से जांच की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here