अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। खेत में लगी मसूर की फसल जबरन तोड़कर ले जा रहे करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को रोकने पर हथियारों के बल पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये कार्यवाही की गुहार लगायी गयी है। थाना बालाबेहट अंतर्गत कस्बा में रहने वाले खुशीलाल चौबे पुत्र नरेन्द्र चौबे ने एसपी को भेजे पत्र में बताया कि 1 फरवरी को अपराह्न 12 बजे वह घर पर था कि तभी उसके आसपास खेत वालों ने सूचना दी कि गांव के कुछ लोग उसके खेत से मसूर तोड़कर भर रहे हैं। सूचना मिलने पर वह ट्रैक्टर से अपने साथ अरविन्द, रामू, प्रियंका, राधादेवी, माया, सपना को लेकर खेत पर पहुंचा तो वहां उसने देखा कि गांव के दबंग उसके ट्रैक्टर से मसूर की फसल तोड़कर भर रहे हैं। जब उसने उक्त लोगों को ललकारा तो हथियारों से लैस उक्त लोगों ने उस पर और उसके साथ आयीं महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। यह भी आरोप है कि जान से मारने की नीयत से एक ने उसके सीने पर बंदूक अड़ा दी। इस हमले में उसे व उसके साथ गयी महिलाओं को गंभीर चोटें आयी हैं। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जो कि गांव समेत आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। पीडि़त ने पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।