अंतराष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित रक्त योद्धा आकाश

0
144

अवधनामा संवाददाता

जोधपुर में ग्लोबल ह्यूमिटी चेंज मेकर अवार्ड से होंगे सम्मानित

अयोध्या। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए जिले में ब्लड मैन के रूप से चर्चित आकाश गुप्ता को अंतराष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया गया है, यह अवार्ड उन्हें जोधपुर में आगामी 12 मार्च से होने वाले समाजसेवियों के दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में ग्लोबल ह्यूमिटी चेंज मेकर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उक्त सम्मान समारोह व अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्व के करीब 50 देशों के अलावा देश के सभी जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रहित फॉउंडेशन ट्रस्ट की ओर से होने वाले इस आयोजन में यह अवार्ड इन्हें कारगिल जंग में अपने दोनों पैर व एक हाथ गवाने वाले देशभक्त व कारगिल योद्धा राम सुख जी प्रदान करेंगे। शीतला प्रसाद गुप्ता उर्फ आकाश मूल रूप से अयोध्या जिले के पूराबाजार के निवासी है जो बिहार के सारण जिले में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। और समाजसेवा की प्रेरणा इन्हें विरासत में अपने पिता जी स्व कृष्णा लाल गुप्त से मिली है। जिनकी हत्या आतंकवादियों द्वारा 12 अप्रैल 1991 में कर दी गयी थी।
आकाश गुप्त पूर्व में खेल आंदोलन से भी जुड़े रहें और संस्था राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान की मुहिम पर काम कर रहें है। संस्था के बैनर तले करीब 100 रक्तदान शिविर का आयोजन भी कर चुके है और जिले के अलावा बिभिन्न संस्थाओं के सहयोग से करीब साढ़े चार हजार जरूरतमंदों को ब्लड भी मुहैया करा चुके है। खुद दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी निगेटिव के डोनर है और दिल्ली, बिहार,राजस्थान सहित अन्य स्थानों पर अपरिचित लोगों के लिए ब्लड भी डोनेट कर चुके है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here