अवधनामा संवाददाता
राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन के कैंप में बने 25 महादानी
अयोध्या। व्यायाम शिक्षक राजकुमार वर्मा जी के जन्मदिन के परिपेक्ष्य में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैक में किया गया। शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें 25 रक्तदाता ब्लड डोनेट कर महादानी बनें।शिविर का शुभारंभ का सु साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने रिबन काट कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के संरक्षक राजेश चौबे व उपाध्यक्ष इंद्र प्रीत सिंह बेदी ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर किया। रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदाता प्रत्यक्ष देवदूत तुल्य है जो अपने लहू से किसी को जीवन दान देते है। युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे किसी की मौत खून के अभाव में न हो।
संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोग जागरूक हो यहीं संस्था का मुख्य उद्देश्य है और संस्था द्वारा अभी तक करीब 120 रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब सात हज़ार लोगों को ब्लड मुहैय्या कराया जा चुका हैं।संस्था सचिव शशि रावत ने कहा कि असहाय, बेबस व जरुरत मंद लोग संस्था से संपर्क करके बिना किसी शर्त के आधी रात को भी ब्लड प्राप्त कर सकते हे।रक्तदान कराने में लैब टेक्नीशियन रामू प्रजापति, विष्णु पांडेय काउंसलर ममता खत्री का सराहनीय योगदान रहा।रक्तदान करने में मंजीत कुमार, कैलाश लखमानी, शिव नारायण शुक्ला,आदेश्र प्रजापति, आशीष वर्मा, महेश वर्मा, विकास मिश्रा, अजय जायसवाल, ठाकुर प्रसाद मांझी, राजकुमार वर्मा, सुभाष वर्मा, अरुणेश वर्मा, आकाश कन्नौजिया, विजय नाथ तिवारी, शिव शंकर वर्मा, श्याम वर्मा, श्रवण कुमार जायसवाल व अन्य रहें। इस मौके पर अमरेश चंद मिश्र, राहुल कुमार, मो अहद, अंशिका सिंह , पवन कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहें।