महान क्रांतिकारी के शहीद चन्द्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रक्तदान महादान शिविर का होगा आयोजन

0
14
27 फरवरी को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/ जिला चिकित्सालय  स्थित ब्लड  में प्रातः 10से रक्तदान – महादान  शिविर होगा आयोजित।
सुल्तानपुर। जिले अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की महत्वपूर्ण बैठक सगठन के नगरपालिका स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष मेराज अहमद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से रक्तदान महादान, निःशुल्क भोजन,निर्धन परिवारों के लिए होली और रमजान किट पर विचार – विमर्श किया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निजाम खान  ने तिथि निर्णय हेतु सदन के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि आगामी 27फरवरी  दिन गुरुवार को महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद का बलिदान दिवस है उनके पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान- महादान किया जाना चाहिए। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सदन में उपस्थिति समस्त सदस्यों ने एक मत होकर 27फरवरी के रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्णय पर अपनी सहमति जताई।प्रदीप श्रीवास्तव ने सभी से अपील किया कि तीन दिन समय है आप लोग अपना और अपने करीबियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे।अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने  कहा कि रक्तदान करने से  रक्त के अभाव में मौत और  ज़िन्दगी से जूझ रहे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है।
दूसरों के रगो में बहने का सुनहरा मौका है । सुहेल सिद्दीकी ने समस्त सदस्यों से आह्वान किया कि रक्तदान में स्वय रक्तदान करे और अन्य साथियों को भी प्रेरित करके रक्तदान शिविर में समय से पहुंच कर रक्तदान में प्रतिभाग करे।नफीसा बानो ने महिलाओ से आह्वान किया कि रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
 बैठक में नफीसा बानो,प्रदीप श्रीवास्तव,विजय निगम ,सुहेल सिद्दीकी,फैज उल्ला अंसारी, राशिद खान,सौरभ गुप्ता,कलीम खान,राशिद वर्दी टेलर ने अपना विचार रखा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here