जीवन बचाने का पवित्र कार्य है रक्तदान: कुलपति

0
103

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का आवाह्न किया।

कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान ही नहीं अपितु जरूरतमंद को जीवन देने का एक जरिया है। उन्होंने कहा कि जीवन की इस आपाधापी में किसी भी दुर्घटना अथवा विभिन्न गंभीर बीमारी के समय में आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन की संजीवनी बन सकता है।

एनाटोमी विभाग के हेड एवं सीएमएस डॉ.ए.ए.जाफरी तथा डॉ.सदानंद ने भी रक्तदान के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। रक्तदान शिविर के नोडल अधिकारी डॉ.पुनीत कुमार धवन ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है,हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रो.देवराज सिंह,डॉ.मनोज कुमार पांडेय,विपिन सिंह,डॉ. पुनीत कुमार धवन,डॉ.श्याम कन्हैया शिक्षकों एवं छात्रों ने रक्तदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here