गेहूं मूल्य के बकाया भुगतान को लेकर ब्लॉक अध्यक्षों ने किया धरना प्रदर्शन

0
114

Block presidents staged a sit-in protest over payment of arrears of wheat price

अवधनामा संवाददाता

जमगढ़ (Azamgarh)। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने बताया जनपद के सभी ब्लॉकों में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के संपूर्ण गेहूं खरीद एवं गेहूं मूल्य के बकाया भुगतान की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्षो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। मिर्जापुर ब्लॉक में पूर्णमासी प्रजापति के नेतृत्व में फूलपुर ब्लाक में अनिल नारायण सिंह के नेतृत्व में जहानागंज ब्लॉक में राजदेव कन्नौजिया के नेतृत्व में अतरौलिया ब्लॉक में यदुनाथ सिंह के नेतृत्व में पवई ब्लाक में योगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे अजमतगढ़ ब्लॉक में अजीत राय के नेतृत्व में हरैया ब्लाक में अरविंद जायसवार के नेतृत्व में तथा लालगंज ब्लाक में अहमर वकार के नेतृत्व में बिलरियागंज में शेख ओबैदुल्लाह के नेतृत्व में तथा अन्य ब्लाकों में भी ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गेहूं क्रय केंद्र पर धरना दिया प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने कहा वर्तमान बीजेपी सरकार किसान विरोधी है तीन काले कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान लगातार सड़कों पर आंदोलित हैं लेकिन सरकार मौन है आज किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है उनके गेहूं के बकाया मूल्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। और पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है। यदि किसानों की मांगे तत्काल नहीं मानी गयी तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here