Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र ने वाटर कूलर का किया उद्धघाटन

ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र ने वाटर कूलर का किया उद्धघाटन

प्राथमिक विद्यालय भटेहटा का वार्षिकोत्सव संपन्न

बाराबंकी। देवा क्षेत्र के ग्राम भटेहटा में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान, शारदा संगोष्ठी , वार्षिकोत्सव एवं वाटर कूलर संयंत्र उद्घाटन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवा ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि अतुल सिंह डायरेक्टर गणपति उद्योग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारायण ने की इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव एवं अतुल सिंह द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर संयंत्र का उद्घाटन एवं पुस्तक वितरण किया गया और ब्लॉक प्रमुख के द्वारा सभी अभिभावकों से बच्चों को नामांकन कराने और प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की गई अतुल सिंह जी ने 2024 25 में कक्षा 5 के उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और आगे भी उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान प्रारंभिक परीक्षा में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया। विजय प्रताप सिंह (पर्यावरण प्रेमी) के द्वारा सभी बच्चों से अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा रोपित करने का अनुरोध किया ग्राम निवासी अरविंद महाराज के द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ की कार्यनिष्ठा विद्यालय के प्रति समर्पण की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।श्रीमती फिरदौस हियाज़ द्वारा कक्षा 5 उत्तीर्ण 28 बच्चों के साथ साथ नामांकित 194 बच्चों हेतु गिफ्ट/स्टेशनरी किट विद्यालय  को भेंट की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अनुज श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ अशोक सिंह जिला अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ राजेश श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ  शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम में सहायक सक्रिय सहयोग करने वाले अध्यापक गण  के रूप में नमीता वर्मा कविता वर्मा ,साक्षी सिंह, रमेशचंद्र, नेहा रहमान, दिव्या कश्यप, पूर्णिमा सिंह, डॉ रुचि सिंह नीरज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, विकास वर्माअनुपम मिश्रा, अनुज वर्मा, विवेक कुमार, अभिभावक अशोक सिंह, अनिल सिंह काशीराम, आलोक शर्मा मुन्नालाल, बंसीलाल, गुड्डू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, कमलेश कुमार एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular