ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने किसानो को सौपा स्वामित्व कार्ड

0
14
कुदरहा, बस्ती। ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लाभार्थियों को अभिलेख सौपा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना और मुख्य अतिथि ने लोगों को स्वच्छता व नशामुक्ति का शपथ दिलाया। संबोधन में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि स्वामित्व कार्ड बनने से गांव का विवाद कम होगा। अधिकांश किसानो के पास अपने भूमि का कोई अभिलेख नही था लेकिन अब अपने घर के जमीन का सभी के पास कागजात रहेगा।
बीडीओ आलोक कुमार पंकज ने कहा कि 150 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड सौपा गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतो में भी वितरण कराया गया है। गांव के लोगों को भी अब अपने घर का मालिकाना हक मिल जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत सुवाष चंद्र ने किया।
कार्यक्रम में कानूनगो माहेआलम, देवेंद्र यादव, कुलदीप यादव, संदीप अमेटा, राजेश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, गोरखनाथ यादव, सोनू यादव, राजेश यादव, अभिनव यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here