अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज-बाराबंकी। स्थानीय राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास एवं दल विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। तराई इलाके के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुखपति शेखर हयारण ने किया।
खेल कूद की दो सौ मीटर की दौड़ में पूजा प्रथम तो 100 सौ मीटर की दौड़ में रीता देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में आदर्श मिश्रा ने प्रथम, अंशुमान सिंह को द्वितीय व नरेंद्र सिंह को तृतीय स्थान मिला। कबड्डी बालक वर्ग में करसा कला विजेता तो छावनी उपविजेता रही कबड्डी बालिका वर्ग में सूरतगंज प्रथम तो कजियापुर सेकेंड रही।
गोला (चक्का) फेक में कुलदीप को प्रथम, विपिन को द्वितीय स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।लम्बी कूद में बालिका वर्ग से सावित्री प्रथम रीता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वही बालक वर्ग में आकाश प्रथम अंशुमान सेकेंड स्थान पर रहे।कुश्ती में अजय कुमार सैनी फस्ट नरेंद्र कुमार के बीच जमकर मुकाबला हुआ जिसमें अजय ने पटकनी देकर जीत हासिल की।आशाप्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जीआईसी के खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय व जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ अजय वर्मा ने पुरुस्कार व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके भूमिका सचान, साक्षी सिंह,रश्मि त्रिपाठी, नन्दू गुप्ता, अनिरुद्ध वर्मा, मुन्नीलाल,राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Also read