मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कलश यात्रा का हुआ आयोजन

0
352

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कलश यात्रा का आयोजन खंड विकास अधिकारी कार्यालय कुरारा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन / नोडल अधिकारी डॉ एमके शन्मुगा सुंदरम रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर तथा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
ज्ञात हो कि अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत आज विकासखंड कुरारा के 38 ग्राम पंचायतो से उत्सव धर्मिता व बाजे गाजे के साथ अमृत कलश में अपने गांव की मिट्टी भरकर अमृत कलश को विकासखंड में एकत्र किया गया है। यह अमृत कलश यहां से प्रदेश स्तर पर जाएंगे तत्पश्चात इन्हें भारत की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा।
इस मौके पर विधायक एवं नोडल अधिकारी ने पांच सफाई कर्मियों को फूल माला ,प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक सदर , नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी राहुल पांडे आदि ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्शों एवं मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने तथा उनके बताए हुए मार्गों पर चलने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर आए हुए अतिथियों का ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल ने स्वागत किया।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ,एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , डीडीओ अजीत श्रीवास्तव , पीडी साधना दीक्षित , एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here