अवधनामा संवाददाता
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज : मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में विकास भवन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए, जिन विभागों को जो उत्तरदायित्व दिए गए है, सम्बंधित विभाग उनका अच्छी तरह से पालन करते हुए स्वास्थ्य मेले के आयोजन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बंधित विभिन्न सेवायें जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बंधित सेवायें प्रदान करना एवं प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थिंयों का आयुष्मान कार्ड बनाना, डिजीटल स्वास्थ्य आई कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान करना, रोगो की शीघ्र पहचान हेतु परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार सम्बंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना, सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करना है। आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा, फूड सेफ्टी विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्य एवं दायित्व निर्धारित किए गए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।