प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव सम्पन्न

0
55

अवधनामा संवाददाता

बांदा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बडोखर खुर्द का ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन आज ब्लाक संसाधन केंद्र बडोखर खुर्द में सम्पन्न हुआ।विभिन्न पदाधिकारियों के नव चयन हेतु जिला संगठन के पदाधिकारियों में मुख्य अतिथि एवम निर्वाचन प्रभारी के रूप में रामशंकर यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामशुफल जिला कोषाध्यक्ष, जयकिशोर दीक्षित जिला संयुक्त मंत्री उपस्थित रहे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण के साथ प्रमाण पत्र वितरित किये गए। ब्लाक बडोखर खुर्द की नवगठित ब्लाक कार्यकारिणी में अध्यक्ष भुवनेंद्र यादव,मंत्री राजेश द्विवेदी,व0उपाध्यक्ष जसवंत सिंह,संयुक्त मंत्री कौशल किशोर,कोषाध्यक्ष निहाल,उपाध्यक्ष राजेन्द्र ,वेद प्रकाश ,श्रीमती साधना निगम,श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती अर्चना ,संगठन मंत्री श्रीमती सलमा ,श्रीमती बीना पाल, तरन्नुम ,दिलीप त्रिपाठी ,अम्बरीष ,प्रचार मंत्री संतोष ,अखिलेश ,अंजू लता ,शशि ,रागिनी ,उपमंत्री रामशरण ,विवेक ,रूपेंद्र ,सोना यादव ,वैदेही ,अककॉउंटेंट सुधीर , मीडिया प्रभारी-विनय बाजपेई ,ऑडिटर राममिलन ,निर्वाचित हुए। उक्त कार्यक्रम में बीईओ अनुराग मिश्र उपस्थित हुए और सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी सभी को निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति करने का आवाहन किया। इस अवसर पर जनपदीय पदाधिकारी अकील सिद्दीकी , जयगोपाल ,श्यामनारायण ,अंजना तिवारी ,नंदिता चौहान ,मीनाक्षी उपस्थित रहे।कार्यक्रम सुशील मिश्र द्वारा संचालित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here