खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने गुरुवार को छीड़ा के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र और रतापुर के गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र छीड़ा का निर्माण कार्य 2018में शुरू हुआ था। तत्कालीन जिम्मेदार लोगों ने आधा अधूरा काम छोड़ दिया। अखबार में खबर छपने के बाद खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और ए डी ओ पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारी को बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने गुरुवार को निरीक्षण किया।
खंड विकास अधिकारी ने गो आश्रय स्थल रतापुर का भी निरीक्षण किया।
रतापुर में वर्तमान समय में 116गोवंश संरक्षित हैं।चारे पानी का समुचित प्रबंध है। सभी गोवंश स्वस्थ बताए गए हैं। खंड विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पानी की टंकी को साफ कराया और केयर टेकर को भूसे के साथ पशु आहार और हरा चारा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।