अवधनामा संवाददाता
रजनपुर के कम्पोजिट विद्यालय के निरीक्षण में तीन अध्यापक गैरहाजिर
मवई- अयोध्या। खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अचानक चार गांवों में मनरेगा से चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।सबसे पहले खण्ड विकास अधिकारी रजनपुर कम्पोजिट विद्यालय पहुंच निरीक्षण किया तो तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले जबकि तीन अध्यापकों ने अवकाश ले रखा था।विद्यालय में फर्स पर बैठकर बच्चों द्वारा मिडडे मील का भोजन खाने पर उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापक से दो दिनों के अंदर टाटपट्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। तीन अध्यापकों के अनुपस्थित मिलने पर बी डी ओ ने नाराजगी जाहिर की।खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा से बनी बाउंड्रीवाल तथा दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया।इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा से पटाई कराये जा रहे चकरोड का भी निरीक्षण किया वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों से समय से मजदूरी मिलने की भी बात की।खण्ड विकास अधिकारी ने कार्य संतोष जनक पाये जाने पर ग्राम प्रधान अजीमुददीन खाँ की प्रसंशा भी की।इसके बाद कुंडिरा पहुंच कर विद्यालय तथा चकरोड का भी निरीक्षण किया।दिव्यांग शौचालय अपूर्ण मिलने पर उन्होंने शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिये।इसके बाद बी डी ओ रशेष कुमार गुप्ता ने चन्द्रामऊ मंगा व रशीद पटी पहुंच कर वहां भी चकरोड का निरीक्षण किया।रशीद पटी में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया उसके बाद गनेशपुर पहुंचे वहां भी बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि गनेशपुर में अमृत सरोवर लगभग कम्प्लीट होने वाला है।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड में लगभग 40 चकरोडों पर कार्य चल रहा है कुछ स्थानों पर गन्ने की फसल खड़ी होने पर चकरोड की पटाई नही हो पा रही है गन्ना कटने के बाद कार्य शुरू करा दिया जायेगा।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सी डी ओ द्वारा चकरोडों का अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के क्रम में गुरुवार को पांच गांवों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय जे ई आशीष तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी करुणाशंकर,रजनीश वर्मा,जे ई प्रभाकर उपस्थित थे।