मत्स्य विभाग के टेंडर में ब्लाक समिति ने मारी बाजी

0
90

 

 

अवधनामा संवाददाता

 काजीटोला समिति को मिला ठेका

बांदा। बबेरू विकासखंड में कई दिनों से चल रही मत्स्य विभाग के टेंडर की प्रक्रिया आखिरकार आज पूरी हो ही गई। बताते चलें कि लगभग एक माह से चल रही इस प्रक्रिया में दो समितियों ने प्रतिभाग किया था। दोनो समितियों के बीच नीलामी को लेकर उठापटक चल रही थी। जिसके कारण बीते एक माह में दो बार नीलामी प्रक्रिया बाधित हुई थी। ग्राम समिति के पदाधिकारियों द्वारा लगातार टेंडर प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों पर आरोप भी लगाए गए कि विगत कई सालों से टेंडर प्रक्रिया में धांधली कर अधिकारियों द्वारा लगातार कई वर्षाे से एक ही ठेकेदार को टेंडर दिया जाता रहा है जबकि ग्राम समिति को टेंडर में प्रथम वरीयता दी जाने का शासनादेश है लेकिन इसके इतर अधिकारियों द्वारा एक थी ठेकेदार को टेंडर में लाभ पहुंचाना र्भ्ष्टाचार की ओर इशारा कर रहा था। जिसको लेकर ग्राम समिति ने अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई हल नही निकलता देख समिति ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद समाचार पत्रों और चैनलों में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया जिसका परिणाम स्वरूप आज गुरुवार को एक बार फिर से आलाधिकारियों की मौजूदगी में अग्रिम प्रक्रिया के लिए दोनो पक्षों को बुलाया गया। जिसमे खंड 5 के लिए ब्लाक स्तर की समिति को ठेका मिला। जबकि 6 नंबर खंड के लिए जिला स्तर की दोनो समितियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमे काजीटोला समिति को 87 लाख की बोली लगाने के बाद ठेका मिला है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here