ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

0
28

जिलाधिकारी  के निर्देशों के क्रम ब्लाॅक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक प्रभारी बाल विकास परियोजना आधिकारी, लक्षमीना देवी की अध्यक्षता में विकास खण्ड गुनौर सभागार में संपन्न हुई। समिति की बैठक में बालकों को बाल संरक्षण एवं सशक्त सरक्षणात्मक परिवेश पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी बाल विवाह, परिवार की देख-रेख पाने, हिंसा व दुव्र्यवहार से बचने और सरक्षंण जैसे विषय पर चर्चा की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रीमति मालती यादव द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं बाल संरक्षण एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से नियमित समीक्षा हेतु कहा। बैठक में संरक्षण अधिकारी श्री तेजपाल यादव ने सरकार द्वारा बालकों एवं छात्राओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, स्पाॅन्सरशिप योजना, बाल विवाह, बाल श्रम आदि एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 181, 112, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबर जिनका प्रयोग आपातकाल स्थिति में किया जा सकता है के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। बाल विकास परियोजना आधिकारीे ने बैठक के माध्यम से सभी सचिवों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर की बैठक में समस्त सदस्यों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी उमेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी (एस0टी0) श्री सुमित चैहान, शिक्षा विभाग से अंकित कुमार, पुलिस विभाग से (एस0आई) विजय सिंह, अरूण कुमार परामर्शदाता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here