ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने किया सीसी रोड़ का उद्घाटन–

0
211

अवधनामा संवाददाता

बल्दीराय,सुल्तानपुर। ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सीसी रोड का उद्घाटन किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में गांवों में भी विकास कार्य की गति तेजी पर है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गांव की कोई भी सड़क कच्ची नही रहेगी।कोई भी घर बिना बिजली पानी का नही होगा।कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने समाज के हर तबके के कार्य किया है।इसके पूर्व गांव में पहुँचने पर लोगों द्वारा ब्लाक प्रमुख का फूल माला से स्वागत किया गया।शिवकुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ ग्रामीणों को मुहैया कराया जायेगा।बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र के नरसडा गांव में क्षेत्र पंचायत बल्दीराय द्वारा बनाई गई सीसी सड़क का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर प्रमुख कोटे से एक और सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मशहूर जादूगर संजय घायल,प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार अग्रहरि,उदय प्रताप यादव,पवन वर्मा,बद्री वर्मा,रमाशंकर मौर्य, अखिलेश सिंह कल्लू,श्याम प्रीत आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here