महोबा । चरखारी स्थित डाक बंगला मैदान में रविवार को खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में चरखारी ब्लॉक ने पनवाड़ी ब्लॉक को 91 रनों से हरा दिया। यह मैच सरकारी कर्मचारियों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि डॉण् सनत राजपूत ने मैच का शुभारंभ किया। सुघर सिंह और जय हिन्द पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। टॉस जीतकर पनवाड़ी ब्लॉक ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चरखारी ब्लॉक ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाए। गौरव सक्सेना ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली। उन्होंने आठ छक्के और तीन चौके लगाए। मान सिंह यादव ने 31 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पनवाड़ी ब्लॉक की टीम महज 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। पनवाड़ी टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नही कर सका, इतना ही नही अधिकांश खिलाड़ी को दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर सके। चरखारी के रोहित यादव, नवल राजपूत और ब्रजेन्द्र राजपूत ने 3-3 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए गौरव सक्सेना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पनवाड़ी टीम के कप्तान राजकुमार वर्मा ने चरखारी के कप्तान जीतेंद्र आर्य को जीत की बधाई दी। मैदान में उमड़ी भारी भीड़ ने दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाया। समापन पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह मैच कर्मचारियों के बीच सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।