अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/अनपरा दुगार् पूजा समिति रेणुसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर द्वारा प्रेक्षागृह परिसर स्थित शारदीय नवरात्र में स्थापित आदिशक्ति, महाशक्ति माँ दुगार् देवी की प्रतिमा का आज दोपहर अष्टमी तिथि को हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न के अध्यक्ष ऊजार् के पी यादव व शैलेश विक्रम सिंह, गुलसन तिवारी सपत्नीक, संजय सिंह, सुदिप्ता नायक, अनिल सिघानिया, मनु अरोरा, संदीप यावले, समीर आनंद, राम जतन गुप्ता मनीष सिंह, राजेश सैनी, द्वारा पुरे विधि विधान घंटे घड़ियाल शंख व वैदिक मंत्रोचार के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर तथा माता से आशीवार्द लिए ।
इसके पूवर् षष्ठी तिथि को माँ का पूजन अचर्न व कलस स्थापना के बाद माता रानी का बोधन आमंत्रण तथा अधिवास सम्पन्न हुआ इसके उपरांत भक्तो के दशर्न के लिए माँ का दरबार खोल दिया गया ,इस सम्बन्ध कोलकाता से आये पंडित दिलीप चटजीर् ने बताया की सप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश और पुष्पांजलि एवम आरती की गयी, उन्होंने नवरात्रि के अष्टमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की माता के आठवे रूप में महागौरी की पूजा और आराधना की जाती है परम कृपालु महागौरी कठिन तपस्या कर गौरवणर् को प्राप्त कर भगवती महा गौरी के नाम से विश्व विख्यात हुई इनकी आराधना सभी मनोवांछित कामना को पूणर् करने वाली और भक्तो को अभय रूप व सौंदयर् प्रदान करने वाली है । दुगार् पूजा समिति के सचिव समित मंडल व गोपाल मुखजीर् ने बताया की सप्तमी को सायंकालीन बेला में लायनेस क्लब रेनुसार द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया जिसे देख दशर्क भाव विभोर हो गए और उपस्थित दशर्को ने माता के जयकारे लगाए जिससे पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया व भक्तो को प्रसाद भी वितरित किया गया ।





