प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर में आयोजित हुआ आशीर्वाद और सम्मान समारोह

0
48

शुक्रवार को भेंटुआ के घाटमपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान आशीर्वाद और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में जिला  पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि शिक्षा का महत्त्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह हमें ज्ञान, कौशल, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, और समाज में एक सकारात्मक भूमिका निभाने में मदद करती है। शिक्षा हमारी वह संपदा है जिसे कोई छीन और चुरा नहीं सकता है। किताबों के पन्नों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह सोचने, समझने और आगे बढ़ने की कला सिखाती है। यह हमें सही और गलत की पहचान कराती है और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाती है। यही कारण है कि शिक्षा को भोजन, पानी और हवा की तरह ही जीवन का आधार माना जाता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैं तीन बच्चों की जिम्मेदारी लें रहा हू  जो बच्चे पांचवी क्लास अच्छे अंक पास से पास करगे उनकी आगे की शिक्षा में जैसे (ड्रेस .कॉपी. बैग ) के लिए उनकी तरफ से 5000 हजार रूपए की मदद दी जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।  जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों का सम्मान  किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेनू श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here