एबीपीएसएस नगर कमेटी की और से जरूरतमंदों को किए लिहाफ वितरित

0
11
सबसे बड़ा पुण्य का कार्य जरूरतमंद की सेवा करना, नौशाद सैफी!
नजीबाबाद । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नगर कमेटी की और से लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जरूरतमंद लोगों को संगठन की और से लिहाफ वितरित किए गए । शुक्रवार की नगर के मौहल्ला हवेली तला स्थित सिराजुल उलूम पब्लिक गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नगर इकाई की और से नगर के सर्दी से परेशान गरीब और जरूरत मंदो को लिहाफ वितरित किए गए । इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी ने कहा कि जिंदगी की भागदौड़ में ज़रूरतमन्द लोगो की मदद भी जरूर करनी चाहिए क्योंकि जिन गरीब मजदूर का कोई सहारा नहीं होता उनकी निगाहे मदद करने वाले लोगों का इंतेज़ार करती रहती है। आगे उन्होंने कहां कि गरीब के दिल से निकली दुआ आने वाली परेशानी भी टाल देती हैं ।पत्रकार शादाब जफर ने कहा की जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए तथा इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए जिससे गरीब मजदूर की मदद भी होती रहे । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े पत्रकारो ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए आज 50 लोगो को लिहाफ वितरण किए उन्होंने आगे भी इसी तरह की मदद करने का संकल्प लिया । इस मौके पर नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, महामंत्री मयंक कश्यप, डाक्टर वसीम बारी, मरगूब हुसैन नासिर, शादाब ज़फ़र, अल्ताफ रजा़, शाही अराफ़ात सैफी, नसीम उस्मानी, शमीम सिद्दीकी, जुनैद अंसारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here