विकसित भारत संकल्प यात्रा में बांटे गये कम्बल

0
173

अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

सरकार की जनहित योजनाओं के बारे लोगों की दी गयी जानकारी।

मौदहा हमीरपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित दो बड़े कार्यक्रमों में सरकार की जनहित कारी योजनाओं की जानकारी दी गई तो वहीं कुछ लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया साथ ही नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण किया गया।
बुधवार सुबह कस्बे के रहमानिया कालेज में आयोजित एक समारोह में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन को सरकार की जनहित कारी योजनाओं की जानकारी दी गई तो वहीं पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत,आधार अपडेशन के विषय में जानकारी दी और उक्त योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।इसके बाद नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में पड़ रही भीषण सर्दी और शीतलहर को देखते हुए कम्बल वितरण किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत रहीं।उक्त कार्यक्रम के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा कस्बे के बड़ी देवी मंदिर पहुंची और वहां पर भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद, अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.रजिया सुल्तान, सहित नगरपालिका के जिम्मेदार और बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here