जरूरतमंदों में बांटा कंबल

0
189

अवधनामा संवाददाता

तारुन – अयोध्या। तारुन ब्लाक के ग्राम महरई मोहम्मदपुर में रविवार को भगवती फाउंडेशन की ओर से ठिठुरती ठंढ मे तीन सौ जरूरतमंद लोगों को क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि गर्म कपड़ों के सहारे घरों में लोग सो जाते हैं, लेकिन उनकी जिदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए भगवती फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया हैं जो काबिले तारीफ हैं। फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि ऐसे भी जरूरतमंद लोग हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए साधन नहीं है। ऐसे जरूरतमंदों की मदद करने के लिये हमारा फाउंडेशन बिगत 10 बर्षो से काम कर रहा है। उन्होंने समाज के संपन्न लोगों का आवाहन करते हुये कहा जरूरतमंदों की सेवा के लिए सबको आगे आना चाहिए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर प्रधान राम भारत यादव,विश्वास सिंह, राजेन्द्र बर्मा,मनोज सिंह,सूबेदार सिंह,अंकित सिंह,महेश ठाकुर,विजय बहादुर यादव,समर बहादुर सिंह,अमरदीप सिंह रिंकू,बिशम्भर गुप्ता रहे मौजूद।यह कार्यक्रम भगवती सिंह की याद में उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष आयोजित किया जाता हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here