शांति धाम स्कूल में सैकड़ों लोगों को बांटे गए कंबल व राशन

0
94

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस पर्व के आयोजन पर सैकड़ों लोगों को कंबल व राशन वितरण कर गरीबों व जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाई राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। स्कूली छात्र छात्राओं ने ईसा मसीह के जन्म की झांकियां प्रस्तुत कर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से जमकर धमाल मचाया।
कस्बे के बदौसा रोड स्थित शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस पर्व का आयोजन धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह व प्रधानाचार्य टी अरुल राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना व स्वागत के साथ शुरू किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने ईसा मसीह के जन्म से जुड़ी विभिन्न झांकियां व नाटक प्रस्तुत किया इसके साथ ही बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जमकर तालियां बटोरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह ने ईसा मसीह के जीवन से सेवा की प्रेरणा मिलने की बात कही प्रधानाचार्य टी अरुल राज ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह के जीवन से हमें मानव की सेवा का संदेश मिलता है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है रंगारंग कार्यक्रम के साथ एक सैकड़ा गरीब व जरूरतमंद लोगों को जब कमल व राशन वितरित किया गया तो लोग फूले नहीं समाए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने कार्यक्रम की प्रशंसा की इस दौरान भारी संख्या में अभिभावक व शिक्षक परिवार मौजूद रहा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here