स्वतंत्रता सेनानी की याद में कम्बल वितरण

0
354

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। स्वतंत्रता सेनानी इस्माइल पहलवान की याद में कम्बल वितरण का आयोजन रविवार 21 जनवरी 024 को सरायमीर कस्बे के मोहल्ला मीर हसन भे किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरज श्रीवास्तव भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ने की । कार्यक्रम में लगभग एक हजार कम्बल बांटाजाना बताया गया।इस अवसर सवतंत्रता सेनानी इस्माइल पहलवान जो देश की आज़ादी में सुबाषचन्द बोस नारे से प्रभावित होकर सब कुछ त्याग कर देश को आजाद कराने की लड़ाई में कूदे। यूपी सरकार ने इस्माइल पहलवान की शुधिली और उनेके नाम का शिलापट डाकखाने के पास प्राइमरी स्कूल पर शिलापट्ट लगाया गया।और इनके परिवार के लोगो को सम्मानित किया गया।इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश हजकमेटी के नवनियुक्त कोआर्डिनेटर सय्यद सेराज आज़मी,तहसीलदार निजामाबाद, कमलकुमार, समाजसेवी इफ्तिखार अहमद,चेयरमैन वसीम अहमद उर्फ पप्पूपेजर,तहसीलदार निजामाबाद बार अध्यक्ष रामाश्रेय चतुर्वेदी ,ईओ सरायमीर सहित उक्त लोगों को माला पहनाकर व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया गुलाब पुष्प की वर्षा भी की गयी। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की तरफ आयोजित किया गया था जिस के मुख्य आयोजक आज़म एडोकेट अलीग०रहे।मौसम खराब होने के कारण काफी देर से कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता। अन्त मे काफी लेट यसडीएम निजमाबाद संतरंजन भी कार्यक्रम मे पहुंचे।कम्बल लेने के महिलाएं व पुरूष काफी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचलन शेरअफगन सिकरौरी ने किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here