वनिता समाज,एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सर्दी से राहत हेतु चिल्काडांड ग्राम में कंबल वितरण

0
93

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर वनिता समाज,एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारापरियोजना प्रभावित ग्राम चिल्का डांड ग्राम के 15 वार्ड के जरूरतमंद,निर्धन, दिव्याङ्ग, विधवा एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सर्दी से राहत हेतु जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, अन्य गण्यमान्य, अधिकारीगण,थानाध्यक्ष,शक्तिनगर,वरिष्ठसदस्याओंएवं यूनियन के मानद सदस्यों,जनप्रतिनिधियों द्वारा390 कंबलों का वितरण किया गया।इस कंबल वितरण का उद्देश्य सभी जरूरतमंद जनों को ठंड सेराहत दिलाना था।
इस अवसर पर श्रीमती जयिता गोस्वामी ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली सभी जरूरतमंद जनों कीसहायताहेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कड़कड़ाती ठंड से राहत हेतु सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया, ताकिगरीब लोगों कोसर्दी के मौसम से राहत मिल सके।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली समाज कल्याण हेतु भविष्य में भी सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियां जारी रखेगी।
इससे पूर्व भी एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बैगा बस्ती-परसवार राजा, अंबेडकर नगर, शक्तिनगर बस स्टैंड, पीडबल्यूडी मोड, ज्वाला मुखी मंदिर एवं कोटा बस्ती के जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को सर्दी से राहत हेतु रात्रि में कंबल वितरण किया गया था। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भविष्य में आस-पास के ग्रामों में कंबल वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, राजेश कुमार, एएसआई, शक्तिनगर थाना, यूनियन के प्रतिनिधिगण एस के सिंह, ब्रजेश कुमार,अभिषेक विश्वकर्मा, राजीव पटेल,वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, हीरा लाल, ग्राम प्रधान चिल्काडांड, पन्ना लाल, चिल्काडांड,पत्रकार बंधुसहित ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन), कुमार आदर्श, कार्यपालक(सीएसआर), रिंकी गुप्ता,कार्यपालक(कारपोरेट कम्युनिकेशन) एवं अन्य एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here