Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaधनवंतरी लोक सेवा ट्रस्ट के बैनर तले वितरित हुआ कम्बल

धनवंतरी लोक सेवा ट्रस्ट के बैनर तले वितरित हुआ कम्बल

अवधनामा संवाददाता

ईश्वर की कृपा से जब गरीबों की मदद करता हूं तो बड़ा सुकून मिलता है

बीकापुर- अयोध्या । तहसील क्षेत्र के मजीदुद्दीन पर मजरे कादीपुर में लगभग पांच -छ: वर्षों से लगातार मकर संक्रांति को सैकड़ों लोगों की संख्या में विधवा -विकलांग -गरीब लोगों को ठण्ड से छुटकारा दिलाने के प्रयास में धनवंतरी लोक सेवा ट्रस्ट के बैनर तले परवीन कृष्णा प्रभु महाराज द्वारा व्यवस्था करके प्रमुख लोगों में कंबल वितरित किया जाता है जिसमें प्रमुख अतिथि रहे पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी के अनुज भ्राता भूपेश तिवारी के हाथों कंबल एवं महिलाओं को कोटि आदि देकर उनका सम्मान करते हुए श्री तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह से आप लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा तो महाराज जी द्वारा यह संख्या हजारों में होगी। उक्त कार्यक्रम को कई वर्षों से चलते हुए धनवंतरी लोक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण कृष्णा प्रभु ने कहा कि ईश्वर की कृपा से जब गरीबों की मदद करता हूं तो बड़ा सुकून मिलता है आज लोगों को एकत्र करके कंबल दिया गया है तथा कल से क्षेत्र के वह लोग जो अपने घर से चलकर नहीं आ सकते गरीब- विधवा -विकलांग के घरों तक पहुंच कर उन्हें कंबल देने का कार्य किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनवाने में लगे अजय पांडेय , प्रदीप मिश्रा ,राजा दुबे , दिवाकर दुबे , सचिदानंद तिवारी , वेद प्रकाश मिश्र, ज्योतिषाचार्य पंडित राधेश्याम मिश्र, मधुबन विश्वकर्मा आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए महाराज जी के कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular