ब्लैकबेरीज़ ने पूरे भारत में कॉम्प्लीमेंट्री रीफिट वार्डरोब सेवा देने की पेशकश की

0
244

 

नई दिल्ली, देश के फिट एक्सपर्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुके प्रमुख समकालीन भारतीय मेन्सवियर ब्रांड ब्लैकबेरीज़ ने एक और अनोखा आइडिया पेश किया है जो ग्राहक सेवा को नए रूप में परिभाषित करता है। ब्रांड की अपनी तरह की पहली रीफिट सेवा के तहत, पूरे भारत के पुरुष अपने नजदीक स्थित चुनिंदा ब्लैकबेरीज स्टोर पर जा सकते हैं और अपने किसी सबसे पसंदीदा परिधान को स्टोर के फिटएक्सपर्ट द्वारा मुफ्त में पूरी तरह से फिट करवा सकते हैं। यह ऑफर 12 जून 2024 तक उपलब्ध है।

ब्लैकबेरीज़ के डाइरेक्टर नितिन मोहन ने कहा जब पुरुषों के परिधान तैयार करने की बारीकियों की बात आती है तो ब्लैकबेरीज़ को, तीन दशकों से भी ज्यादा समय से देश का फिटएक्सपर्ट माना जाता रहा है अपनी अनूठी रीफिट सेवा के माध्यम से, हम पूरे भारत के ग्राहकों को परफेक्ट फिट पहनने की खुशी का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस कवायद के जरिए हम उन्हें यह दिखा पाने की उम्मीद करते हैं कि कैसे कोई बेहतरीन फिट सबसे आकर्षक रूप-रेखा बना सकती है और आपके खुद को कैरी करने के तरीके में सकारात्मक बदलाव ला सकती है,

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नितिन कहते हैं ब्लैकबेरीज़ की कॉम्प्लीमेंट्री रीफ़िट सेवा उन पुरुषों के लिए है जिनके पास कोई न कोई पसंदीदा कपड़ा मौजूद है भावनात्मक मूल्य रखने वाला कोई सूट या मनभावन फैब्रिक वाला कोई पसंदीदा जैकेट, जो फैशन के मौजूदा रुझानों के मुताबिक अपनी शक्ल और प्रासंगिकता खो कर उपेक्षित पड़ा हुआ है या बस हाल ही में खरीदी गई वह शर्ट, जो आपके मनमुताबिक फिट नहीं हो रही है। यहीं पर भारत के फिट एक्सपर्ट के रूप में ब्लैकबेरी की हुनरमंदी आपके पसंदीदा कपड़ों में नई जान फूंकती है!

चाहे वह कोई सूट हो, जैकेट हो पतलून की जोड़ी हो या ग्राहक द्वारा किसी अन्य ब्रांड से खरीदी गई शर्ट हो, ब्लैकबेरीज़ के फिट एक्सपर्ट उस पोशाक को मुफ्त में रीफिट कर देंगे। इस सेवा का उद्देश्य यह है कि पुरुषों को अपने पसंदीदा परिधान दोबारा पहनकर बदलते फैशन रुझानों के बीच स्टाइलिश और प्रासंगिक बने रहने में सक्षम बनाया जाए।

ब्लैकबेरीज़ महत्वाकांक्षी और जोशीले व्यक्ति यानी ऐसे कर्ता की जरूरतें पूरी करता है जो आत्मविश्वास, नवीनता और उद्यमशीलता की भावना को धारण किए हुए है। वर्ष 1991 से, इस ब्रांड ने त्रुटिहीन सिलाई और ऐसी आरामदायक व स्टाइलिश डिज़ाइनें पेश करके पुरुषों को बेहतरीन दिखने और महसूस करने के काबिल बनाया है, जो उन्हें भीड़ से अलग दिखाती हैं। किसी भी ब्रांड की अपनी पसंदीदा शर्ट, पतलून, या सूट – को चुनिंदा ब्लैकबेरी स्टोर में ले जाएँ और रीफिट की परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करें। यह सम्मान सूचक सेवा 12 जून 2024 तक पूरे भारत के चुनिंदा स्टोरों में उपलब्ध है, तो जल्दी कीजिए!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here