Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeEntertainmentBlack Warrant 2: तिहाड़ जेल की नई इनसाइड स्टोरी लेकर लौटेगी ब्लैक...

Black Warrant 2: तिहाड़ जेल की नई इनसाइड स्टोरी लेकर लौटेगी ब्लैक वारंट, सीजन 2 का हुआ एलान

Black Warrant Season 2 साल की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक ब्लैक वारंट नाम की वेब सीरीज रिलीज की गई थी। शानदार कहानी और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग के दम पर ये सीरीज सबकी फेवरेट बन गई। अब ब्लैक वारंट के सीजन का एलान नेटफ्लिक्स की तरफ से कर दिया गया है।

फेसम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix) की तरफ से बुधवार को अपकमिंग वेब सीरीज के अगले सीजन की घोषणा क गई थी। जिनमें इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली वेब सीरीज ब्लैक वारंट का नाम भी शामिल था। ब्लैक वारंट सीजन 2 (Black Warrant Season 2) की अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई।

सिर्फ ब्लैक वारंट ही नहीं बल्कि इन पॉपुलर शोज के भी अपकमिंग नए सीजन पर मुहर लगी है। खास बात ये है कि दूसरे सीजन में ब्लैक वारंट सीरीज में दिल्ली की तिहाड़ जेल के किस मुद्दे की कहानी को दर्शाया जाएगा।

जल्द आएगा ब्लैक वारंट का सीजन 2

10 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर ब्लैक वारंट को रिलीज किया गया था। सीरीज के 7 एपिसोड में तिहाड़ जेल की इनसाइड स्टोरी को बखूबी दर्शाया गया था। जिसमें क्रिमनल चार्ल्स शोभराज और रंगा-बिला जैसे कैदियों के बारे में भी बताया गया। तिहाड़ में इस तरह प्रशासन व्यवस्था बनाए रखता है और जेल की दीवारों के पीछे गैंगवार कैसे होता है।

उसकी पूरी डिटेल्स आपको ब्लैक वारंट के पहले सीजन में देखने को मिली। 28 मई को नेटफ्लिक्स ने ब्लैक वारंट के दूसरे सीजन पर मुहर लगा दी है और बताया है कि आने वाले समय में ये सीरीज फैंस का दिल जीतती हुई नजर आएगी। नए सीजन में तिहाड़ के कोई नई स्टोरी देखने को मिलेगी, इसकी पूरी उम्मीद की जा रही है।

अभिनेता जेहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर चीमा और अनुराग ठाकुर जैसे सितारों से सजी ब्लैक वारंट फैंस की न्यू फेवरेट बन चुकी है। इस आधार पर जब इसके अगले सीजन की अनाउंसमेंट हुई है तो यकीनन उनका उत्साह बढ़ना लाजिमी है। हालांकि अभी ब्लैक वारंट 2 की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाए।

इन सीरीज के भी आएंगे नए सीजन

सिर्फ ब्लैक वारंट ही नहीं नेटफ्लिक्स की तरफ से इंडिया की इन पॉपुलर सीरीज के अगले सीजन का भी आधिकारिक एलान किया गया है। जिसकी लिस्ट इस प्रकार है –

मामला लीगल है सीजन 2

द रॉयल्स सीजन 2

मिसमैच्ड सीजन 4

कुल मिलाकर कहा जाए तो आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन का धमाल देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular