अवधनामा संवाददाता
0 10 दर्जन टू वीलर व चोर वीलर वाहनों के हुए ई चालान
सोनभद्र/ब्यूरो जिले भर में यातायात पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को फोर व्हीलर वाहनों से ब्लैक फिल्म उतारने का अभियान चलाया गया जिनमें जिला मुख्यालय स्थित एक दर्जन फोर व्हीलर वाहनों से ब्लैक फिल्म करवाते हुए उनको यातायात नियमों का पढ़ाया गया पाठ वही इस दौरान 10 दर्जन वाहनों के हुए ई चालान।
यातायात क्षेत्राधिकार विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में जिले भर में प्रतिदिन अलग-अलग अभियान चलाया जाता है जिस क्रम में मंगलवार को फोर व्हीलर वाहनों के शीशे पर लगे ब्लैक फिल्म निकलवाते हुए कड़ी हिदायत दी गई वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी काटा जाएगा दिशा निर्देश किए गए इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि अपने सर्किल क्षेत्र के सभी प्वाइंटों पर तैनात्मक कर्मचारियों को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई भी करने को निर्देशित किया गया इसी क्रम में 10 दर्जन के ऊपर टू व्हीलर फोर व्हीलर के ई चालान काटे गए वही निरंतर यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा इस मौके पर टीएसआई भारत राय, हेड कांस्टेबल शशिकांत ,उपेंद्र यादव, संजय कुमार, मंगल सिंह, सुनील कुमार, अरुणेंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।