‘ब्लैक एडम’ ड्वेन जॉनसन Super-Man की वापसी पर बोले ‘तुम्हारी वापसी के लिए हम कई सालों तक लड़े’

0
83

 

नई दिल्ली। सोमवार को हॉलीवुड एक्टर हेनरी कैविल ने एक वीडियो के जरिए पुष्टि की कि सुपरमैन के किरदार में वो वापसी कर रहे हैं। अब इस वीडियो पर ड्वेन जॉनसन ने रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए उन्होंने काफी जोर लगाया है। ड्वेन ने यह वीडियो ट्वीट भी किया। ब्लैक एडम की रिलीज से पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि सुपरमैन के किरदार के लिए उन्हें एप्रोच किया गया है और इसके पीछे ब्लैक एडम बने ड्वेन जॉनसन हैं, क्योंकि वो इस किरदार में हेनरी को ही चाहते थे।

ब्लैक एडम के क्रेडिट रोल में सुपरमैन
हेनरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये वीडियो में हेनरी कहते हैं- मैं वीकेंड खत्म होने का इंतजार कर रहा था, क्योंकि मैं आप सबको ब्लैक एडम देखने का पूरा मौका देना चाहता था। अब आप में से काफी लोग देख चुके होंगे, मैं इसे ऑफिशियल कर देना चाहता हूं। मैं सुपरमैन के रूप में लौट रहा हूं। बता दें, ब्लैक एडम के एंड क्रेडिट दृश्यों में सुपरमैन की वापसी दिखायी गयी है। मेकर्स ने इसे सीक्रेट रखा था, जिसकी वजह से चर्चाओं के बावजूद कैविल ने इस कन्फर्म नहीं किया था।

इस वीडियो को रीट्वट करते हुए द रॉक ने लिखा- तुम्हें वापस लाने के लिए हम सालों तक लड़े। वो हमेशा इनकार करते रहे, लेकिन डैनी गारसिया, हीरम गारसिया और मेरे लिए ना जैसा कोई विकल्प था ही नहीं। दुनिया के सबसे बड़े सुपरहीरो के बिना हम DCEU (DC Extended Universe) नहीं बना सकते। और, प्रशंसक हमेशा सबसे पहले आते हैं। घर वापसी पर स्वागत है। मैं तुम्हें रास्ते में मिलूंगा। बता दें, सुपरमैन का किरदार ब्लैक एडम के सीक्वल में नजर आने वाला है।

मैन ऑफ स्टील में पहली बार सुपरमैन बने कैविल
सुपरमैन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2017 की फिल्म जस्टिस लीग में देखा गया था। कैविल ने ही यह किरदार निभाया था। डीसी कॉमिक्स के इस बेहद लोकप्रिय किरदार पर सैकड़ों फिल्में, टीवी शोज और एनिमेशन फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें कई मशहूर कलाकारों ने लीड रोल निभाये या सुपरमैन का किरदार निभाकर वो मशहूर हो गये। 2013 में डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DCEU) ने सुपरमैन पर रीबूट फिल्म मैन ऑफ स्टील बनायी, जिसमें हेनरी कैविल ने पहली दफा सुपरमैन का रोल निभाया था।

2016 में इसका अगला भाग बैटमैन वर्सेज सुपरमैन- डॉन ऑफ जस्टिस रिलीज हुई। इस फिल्म में वंडर वुमन भी थी। यह डीसीईयू की पहली फिल्म है, जिसमें सुपरमैन को दूसरे सुपरहीरोज के साथ दिखाया गया। 2019 में आयी फिल्म शजाम में भी सुपरमैन को दिखाया गया था। हालांकि, यह बहुत कम देर के लिए था। ब्लैक एडम, शजाम का ही स्पिन ऑफ है। इसलिए इसके अगले पार्ट में

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here