अवधनामा संवाददाता
सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत किसान समस्याओं को लेकर सोहावल तहसील प्रांगण में पांच बिंदुओं को लेकर लगाई गई जैसे तहसील क्षेत्र में बने पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बिना फारवेल्टी मांगे काट दिए गए है उसको तत्काल जोड़ा जाए छूट्टा पशुओं को पकड़वाकर तत्काल गौशाला भेजा जाए, रौनाही टोल प्लाजा पर 500 मी.की परिधि के अंदर आरटीओ द्वारा चेकिंग ना लगाई जाए,तहसील परिसर के बगल बने सुलभ शौचालय को बने लगभग 2 साल से ज्यादा हो गया आज तक नहीं चालू किया गया उसको तत्काल चालू कराया सोहावल स्टेशन रोड की हालात बाद से बदतर हो गई है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आने जाने वाले राहगीर मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तत्काल बनवाया जाए पंचायत में किसी अधिकारी के ना आने पर तहसील गेट बंद कर किसान हंगामा करने लगे तब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने आकर ज्ञापन लिया और कहा कि एक हफ्ते में समस्याओं निस्तारण कर दिया जाएगा तब किस माने पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवारी नरेंद्र विश्वकर्मा राम तीरथ तिवारी दादा मंगरु राम शिवराम लाजवती मुर्तजा अली आसमा बेगम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।