अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा के नेतृत्व में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के कारण आम जनजीवन खेती किसानी पूरी तरह से प्रभावित है तथा बिना सूचना के कनेक्शन काटकर उपभोक्ताओं के ऊपर बकाए पर बिजली विभाग द्वारा मुकदमा चोरी का लिखा देते हैं। उपभोक्ताओं को नोटिस नहीं देते हैं। कंप्यूटर पर कनेक्शन काटने के बाद उन्हें पकड़कर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हैं। जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल पर, मीटर लगे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए किसानों को एक मुफ्त बिल लिया जाए और बकाए पर कनेक्शन ना काटे जाए। बंकी ब्लॉक के गांव कुंभरोरा मैं रास्ते में पोल लगा है कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हटाया गया पोल, जिससे रास्ता बाधित होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव अमित पटेल बंकी ब्लॉक प्रभारी संजय यादव नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल शकील अहमद देवां, दिनेश यादव रामनगर डब्ल्यू खान गुल्ले उपाध्यक्ष अजय यादव इरफान गोविंदा आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read