मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजयुमों ने निकाली बाईक रैली

0
136

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाये जा रहे पखवाड़े के अंतर्गत आज भाजयुमो द्वारा विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन किया गया।
विकास तीर्थ बाइक रैली की शुरुआत माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय से हुई। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक जगपाल व भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री प्रवीण भड़ाना ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की ।
बाइक रैली पुंवारका से होती हुई महानगर के नुमाइश कैम्प, पुरानी चुंगी, जोगियान पुल, घण्टाघर, कोर्ट रोड होते हुए अनेक स्थानों से निकली। बाइक रैली का समापन हकीकत नगर स्थित रामलीला ग्राउंड पर हुआ। समापन स्थल पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं और आने वाले समय में भी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। पिछले आठ वर्ष के दौरान जनपद में भी अनेक विकास कार्य हुए हैं जिससे जनता के जीवनस्तर में बदलाव आया है। पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों के समय सहारनपुर जनपद की स्थिति एक टापू की तरह हो गई थी परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल लाइन दोहरीकरण, चारो ओर हाईवे का जाल समेत अनेक ऐसे कार्य हुए है कि आज हमारा जनपद विकास की मुख्यधारा में दौड़ने को तैयार है।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा नूतन शर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजयुमो सत्यार्थ प्रकाश, हितेश शर्मा, राहुल झांब, जितेन सचदेवा, सूरज शुक्ला, हरजीत, दीपक, सागर, कुणाल निझावन, आनंद, धीरेंद्र, सारांश, अंशुल, शुभम, आशु अरोड़ा, मुकुल, सुमित, आशु, रवि, हरि, प्रिंस, रोहित, सुमित, गौरांग, प्रवीण, सागर, लवप्रीत, विशाल, आशीष, अनुज, अमित सेठी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here