बाइक रैली से भाजयुमो ने गिनाई विकास कार्यों की फेहरिस्त

0
78

 

 

अवधनामा संवाददाता  

 दरियाबाद से शुरू होकर रामनगर विधानसभा में सम्पन्न हुई रैली
बाराबंकी। मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है।मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विकास तीर्थ बाइक रैली निकालकर जन-जन को उपलब्धियां गिनाई गयीं।बाइक रैली  का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में जिले में जहां-जहां विकास कार्य किए गए हैं अथवा जहाँ विकास कार्य जारी है, को आम जनता को बताना है।
बाइक रैली को दरियाबाद में राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने झंडी दिखाकर निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम से रवाना किया।रैली  रामसनेही घाट में  निर्माणाधीन नगर पंचायत बस स्टॉप, पारिजात धाम नवनिर्मित आईटीआई होते हुए रामनगर में निर्माणाधीन बुढ़वल चीनी मिल पर सम्पन्न हुई। इस दौरान  नारेबाजी करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता जोश में दिखे। रामनगर में भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश एवं निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने बाइक रैली का स्वागत किया। शरद अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन, खेलों इंडिया जैसी तमाम योजनाएं युवाओं को समर्पित की है जिसका असर दिखने लगा है।  जिला अध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान ने देश के युवाओं में स्वावलंबन की भावना उत्पन्न कर दी है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बाइक रैली का नेतृत्व किया एवं सभी का आभार ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त जिले में बूथ सम्पर्क अभियान के तहत जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने सुरसंडा में घर-घर सम्पर्क करके पत्रक वितरित किए। इस अवसर पर मोर्चे के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरेंद्र शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह रुपेश प्रताप सिंह लकी, अरुण रावत, सर्वेश अवस्थी, सुधाकर सोनी, राकेश लोधी मधुकर तिवारी, अभय शुक्ला, सतेंद्र वर्मा प्रदीप सिंह, तुषार निगम, पुष्कर मिश्रा सत्या पंडित, अभय सिंह, सन्तोष पांडेय मौजूद रहे।
विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को भाजपाइयों ने  गरीबो को राशन वितरित किए।निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी व जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सिरौलीगौसपुर के खजुरिया गाँव मे सरकारी राशन वितरित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here